
बेगूं। 33/11 केवी रायती ग्रिड सब स्टेशन पर आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते कल 21 मई बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बेगूं सहायक अभियंता गिरिराज प्रसाद मेहर ने जानकारी देते हुए बताया रायती जीएसएस 21 मई को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संबंधित सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

