

बेगूं। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (अ.वि.वि.नि.लि.) के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार बेगूं उपखण्ड में राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं से 31 मई 2025 तक बिजली बिल जमा कराना होगा।
बेगूं सहायक अभियंता गिरिराज प्रसाद मेहर ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय पर कार्य दिवसों में 31 मई 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिल जमा किए जाएंगे।
यदि निर्धारित तिथि तक बिल जमा नहीं हुआ तो संबंधित उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन बिना किसी अग्रिम सूचना के काट दिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद उत्पन्न होने वाली असुविधा के लिए संबंधित उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा।

