
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की चित्तौड़गढ़ इकाई ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीबीएन अधिकारियों और जिला अफीम अधिकारी, चित्तौड़गढ़-2 की संयुक्त टीम ने नपावली गांव के पास एक हुंडई वेन्यू कार से तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।
सीबीएन को विशेष सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की एक हुंडई वेन्यू कार भारी मात्रा में डोडा चूरा लेकर निम्बाहेड़ा क्षेत्र से मारवाड़ की ओर रवाना होगी। इस पर उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसने निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ राजमार्ग पर संदिग्ध मार्गों की निगरानी शुरू की। 22 मई को सीबीएन अधिकारियों ने निकुंभ चौराहे के पास संदिग्ध वाहन की पहचान की और उसे रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेज कर खेतों की ओर भागने की कोशिश की। अधिकारियों ने पीछा कर वाहन को नपावली गांव के पास रोका। अंधेरे का लाभ उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी में कुल 18 प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखे गए डोडा चूरा को बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ और वाहन को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार फरार आरोपी की तलाश और तस्करी नेटवर्क की विस्तृत जांच जारी है।


