Explore

Search

August 30, 2025 11:29 pm

भावा के पास अनियंत्रित ट्रैवल्स बस पलटी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जिले के कांकरोली थाने के भावा कर पास स्थित एक निजी ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी इस हादसे में मृतकों में से दो पुरुष व एक महिला बताया जा रहा है। हादसे को लेकर अफरा तफरी मच गई सूचना पर पहुंचे कांकरोली थाने के सीआई हंसाराम मय पुलिस जाप्ते ने क्रेन की मदद से ट्रेवल्स को खड़ी करवाई गई। वहीं अंदर से घायलों को बाहर निकाल कर 108 की मदद से आर के अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रेवल्स बस पलटने का कारण ड्राइवर को नींद आने की बताया जा रहा है। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर रुपाखेड़ा टोल नाका सहित पुलिस मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल के साथ घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया है। वही तीनों शवो को आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं घायलों का आरके अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर होने से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया है और घटना को लेकर मौके पर कई लोगों की भीड़ लग गई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर