

चित्तौड़गढ़। शहर के कलेक्ट्रेट चौराहा के समीप रेलवे ओवर ब्रिज पर एक अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग पर जा चढ़ गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। रेलवे ओवर ब्रिज पर आवागमन बन्द कर यातायात को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया गया। ट्रेलर की स्पीड से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि पुलिया के रेलिंग पर चढ़ गया और नगर परिषद ने लगा रखे बिजली के खम्भे भी तोड़ दिए। ट्रेलर में मार्बल भरा हुआ था। ट्रेलर चित्तौड़गढ़ शहर में होकर गुजर रहा था इसी दौरान रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ा गया। ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया। वही ट्रेलर के रेलिंग पर चढ़ने से रेलिंग भी टूट गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ लेकिन आवागमन बाधित हो गया। बताया जा रहा कि देर रात को तेज गति से आए मार्बल से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू किया गया। इधर ट्रेलर में भरे मार्बल को क्रेन की मदद से दूसरे वाहन में शिफ्ट किया जा रहा हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़