
बेगूं । महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र नागर एवं डॉ. अर्जुन धाकड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड़ महासभा युवा संघ बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ की अनुशंषा एवं आपसी सहमति से रमन धाकड़ प्रदेश अध्यक्ष धाकड़ महासभा युवा संघ ने चित्तौड़ जिले में धाकड़ महासभा युवा संघ प्रदेश संघठन मंत्री पद पर राजू धाकड़ हमेपुर, गुलाब धाकड़ मोतीपुरा को युवा संघ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अशोक धाकड़ जावदा निम्बाहेड़ा को महासभा युवा संघ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

