Explore

Search

July 2, 2025 12:28 am

हाईवे पर लगे केबिन में आगजनी, केबिन मलिक का हजारों का सामान जलकर राख

राजसमंद। जिले के भीम उपखंड के बाघाना ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित बस स्टैंड के पास एक केबिन में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित सूर्यभान सिंह ने दिवेर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 2 बजे की है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात युवकों ने मिलकर बस स्टैंड के पास स्थित एक केबिन में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा केबिन और बाहर रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि केबिन के अंदर रखे 20 हजार रुपये नकद, दुकान का अन्य सामान और एक कुर्सी समेत सभी वस्तुएं जलकर राख हो गईं।सूर्यमानसिंह ने इस मामले में दिवेर पुलिस से न्याय और सहायता की अपील की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आग लगाने वाले युवकों की तलाश जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर