

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल पांच स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। कुंवारिया थाना अधिकारी उदयलाल बरगट ने बताया कि एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में चलाई जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम का गठन किया गया उन्होंने जगह-जगह दबिश देते हुए पंकज उम्र 43पुत्र भैरूलाल निवासी कुरज,प्रकाश उम्र पिता चुन्नीलाल सालवी निवासी घाटी, लोकेश पुत्र रामचंद्र कीर निवासी लालपुर रोड कूँवारिया, बालू राम पुत्र बेणीराम निवासी कुरज ,हिम्मत सिंह पिता गुलाब सिंह कुंवारिया पुलिस ने पांचो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया बताया कि उक्त वारंटी कई वर्षों से अपना स्थान बदलकर निवास कर रहे थे जिस टीम द्वारा अथक प्रयास से गिरफ्तार किया गया है ।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़