राजसमन्द। कांकरोली थाना क्षेत्र के मोही फाटक पर आज एक दुर्घटना पेश आयी जहां ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो मजदूरों को चोटे आई जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया। वही ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट जाने से यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हाईवे की टीमों ने ट्रैक्टर ट्राली हटवा कर यातायात बहाल करवाया। वहीं मोके पर पहुंची कांग्रेस थाना पुलिस ने ट्रेलर जप्त कर लिया है। दोनों घायल मजदूरों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़