Explore

Search

June 21, 2025 1:18 am

राशमी पुलिस ने एक मारुति कार से 949 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर चालक को किया गिरफ्तार

राशमी। थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक मारुति कार से 949 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर नया खेड़ा-डिण्डोली के बीच कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक मारुति ओमनी वैन को रुकवाया गया। कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में एक थैली में अफीम रखी पाई गई। जिसका वजन 949 ग्राम पाया गया। मामले को लेकर कार चालक कपासन थाना अंतर्गत तुर्किया खुर्द निवासी भगवान लाल पुत्र पन्नालाल कुमावत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मारुति कार ओमनी जप्त की गई। आरोपी ने अफीम किससे खरीदी तथा कहां ले जा रहा था,इसको लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है।
कार्यवाही के दौरान टीम में थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल,कांस्टेबल रमेश बिश्नोई,सज्जन सिंह,चतरदान,अनिल,मनोज गोपीराम शामिल रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर