

चित्तौड़गढ़। हथियाना आशा जोशी वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक भाविप की जिला सह समन्वक अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया है। आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर शुभम अपने जन्मदिन के दो दिवस पूर्व किसान सेवा केंद्र परिसर एवं ग्राम पंचायत हथियाना के अन्यत्र स्थान पर 21 पौधे पीपल, अमलतास, आंवला बोतल पाम, पाम, कंचनार, नींबू, सीताफल सीमिया ट्री इत्यादि का पौधा रोपण करवा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर जन्मदिवस मनाया गया। आशा जोशी ने बढ़ते तापमान कटते पेड़ आज पर्यावरण संरक्षण की नितांत आवश्यकता है इसको मध्य नजर रखते हुए सभी ग्राम वासियों विशेष कर युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि अगर प्रत्येक व्यक्ति जन्मदिन के अवसर पर पार्टी शोर शराबा करके ना मना कर एक पेड़ लगाए और उसकी सेवा करें तो आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर राजस्व विभाग के भरत चौधरी, पटवारी मनीषा गौड़ कृषि पर्यवेक्षक नवयुवीकाये स्थानीय ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़