Explore

Search

July 16, 2025 6:49 am

नगर विकास न्यास द्वारा स्मृति वन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा। वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिला प्रशासन सहित समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा शुक्रवार अलसुबह स्मृति वन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को हरित और स्वच्छ बनाना तथा नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल सहित समस्त अधिकारियों, मीडियाकर्मी व आमजन ने सहभागिता दिखाते हुए 100 से ज्यादा वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने कहा कि यह पहल शहर के विकास और पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि शहर को और अधिक सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके। सचिव गोयल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पौधों की देखभाल में सहयोग करें और शहर को हरित बनाने में अपना योगदान दें। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पवन नानकानी, नगर विकास न्यास के एसई योगेश माथुर, पीआरओ रविंद्र वैष्णव, नगर विकास न्यास के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर