

बेगूं। मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंगोली पुलिस को राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा के समीप शुक्रवार देर रात कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिना नम्बर की कार में भरकर ले जाया जा रहा 180 किलो डोडाचूरा बरामद किया। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद निकिता सिंह के मार्गदर्शन में की गई। सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाबर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीती रात सिंगोली बेगूं आम रोड स्थित अन्हेड़ फंटा पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्यवाही की इस दौरान पुलिस ने एक बिना नम्बर की सफेद रंग की विटारा ब्रेजा कार को रोका और तलाशी ली, तो उसमें रखे काले रंग के 11 प्लास्टिक कट्टों से 180 किलो डोडाचूरा बरामद किया। पुलिस मादक पदार्थ सहित सुभाष पिता मांगीलाल विश्नोई उम्र 26 साल निवासी विष्णु नगर थाना लूनी जिला जोधपुर, राजस्थान, रामप्रताप पिता सोगराम विश्नोई उम्र 26 साल ग्राम भाटेलाई पुरोहीतान थाना बालेसर जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपियों से बिना नम्बर की सफेद रंग की बिटारा ब्रेजा कार,एक आईफोन तथा दो टेक्नो स्पार्क मोबाईल भी जब्त किया। वही आरोपियों से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

