
बेगूं। चरछा और अनोपपुरा के बीच रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में नवविवाहित दूल्हे की मौत हो गई, जबकि दुल्हन समेत आठ लोग घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है। हादसा उस समय हुआ जब मंडावरी निवासी कालू लाल मेघवाल पुत्र रतनलाल अपनी पत्नी एवं परिवारजन के साथ इक्को कार में सवार होकर जूणजी महाराज जोड़ी की धोक लगाने जा रहे थे। जैसे ही वाहन चरछा अनोपपुरा मार्ग पर पहुंचा, तेज गति से कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही वेगनआर कार से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में दूल्हे कालूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवविवाहिता दुल्हन समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को बेगूं उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शेष सात गंभीर घायलों को चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान चालक सत्यनारायण पुत्र मदनलाल मेघवाल उम्र 30 वर्ष की भी मौत हो गई।गनीमत रही कि वेगनआर कार में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मृतक कालू लाल की शादी हाल ही में 12 मई को हुई थी। शादी के बाद यह जूणजी महाराज जोड़ी की धोक लगाने जा रहे थे। जो दर्दनाक हादसे में बदल गई। गांव में शोक की लहर फैल गई है।



