Explore

Search

June 22, 2025 4:17 am

श्रीपुरा के पास रोडवेज़ बस पलटी, 50 से अधिक यात्री घायल, 17 गम्भीर घायल

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्रीपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बच्चों और महिलाओं सहित कुल 52 यात्री घायल हो गए, जबकि एक 7 वर्षीय बच्चे समत 17 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब कोटा से बांसवाड़ा जा रही बस रावतभाटा से रवाना होकर करीब 20 किमी दूर श्रीनगर के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस का पट्टा टूट गया, जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। यात्रियों ने बताया कि बस की तेज गति को लेकर कई बार ड्राइवर को टोका, लेकिन उसने बात नहीं मानी। यात्रियों से खचाखच भरी बस के अंदर खड़े होने की भी जगह नहीं थी। जैसे ही बस पलटी, चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। कई लोग लहूलुहान हो गए और कई घायल यात्रियों को साथी यात्रियों ने खिड़कियों से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कमल प्रसाद मीणा, पुलिस टीम, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। 67 यात्रियों को अलग-अलग संसाधनों की मदद से रावतभाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 52 को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर