Explore

Search

June 22, 2025 4:07 am

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर बैठक,15 से 30 जून तक गांवों में लगेंगे शिविर

बेगूं । केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 जून से 30 जून तक जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर बुधवार को उपखंड कार्यालय बेगूं में उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की रूपरेखा एवं तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
जिसमें विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बेगूं, उप तहसीलदार पारसोली, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेगूं, सहायक अभियंता जन स्वा. अभि.विभाग/सार्वजनिक निर्माण विभाग/ जल संसाधन विभाग बेगूं, महिला पर्यवेक्षक बेगूं, ग्राम विकास अधिकारी खेरपुरा, डोराई, नंदवाई एवं सरपंच ग्राम पंचायत नंदवाई उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गिरडिया ग्रा.पं. मेघनिवास, ग्राम उमरथुना ग्रा.प. नन्दवाई, ग्राम मनकेसर, बाघपुर ग्रा.पं. डोराई एवं ग्राम नाहरगढ ग्रा.प. खेरपुरा में होगा। बैठक में आमजन को सरकारी सुविधाएं जैसे आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, पेंशन संबंधी व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं को निर्देशित किया।
उक्त ग्राम पंचायत के विद्यालयों में निबंध व वाद प्रतियोगिता एवं बैनर सहित रैली निकालना जैसे कार्यक्रम आयोजित करवाने हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता एवं स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम आयोजन हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बेगूं को निर्देशित किया।
नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग बेगूं को उक्त ग्रामों में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालक एवं पशुओं के पंजीकरण करवाने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर