Explore

Search

July 1, 2025 2:58 pm

वन्दे गंगा : पीएचईडी के जल जागरूकता रथों को किया रवाना

राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तीन यात्रा रथ तैयार किए गए हैं। ये रथ खंड नाथद्वारा, खंड राजसमंद एवं खंड आमेट क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल बचत का संदेश देंगे। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में रवाना किए गए इन रथों के अवसर पर अधीक्षण अभियंता रामावतार सैनी, अधिशाषी अभियंता धर्मराज बैरवा, दीपक सिंघल तथा जिला सलाहकार शुभम बागोरा उपस्थित रहे। यात्रा रथों के माध्यम से ग्रामीणों को जल संकट की गंभीरता, जल संचयन के पारंपरिक एवं वैज्ञानिक उपायों तथा वर्षा जल के अधिकतम उपयोग की जानकारी दी जाएगी। इन रथों में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर, फ्लेक्स और हैंडबिल के जरिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा कि वे घरों, खेतों और सार्वजनिक स्थानों पर जल संरक्षण के उपाय अपनाएं। यह पहल जिले में जल प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जन सहभागिता को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थायी जल स्रोतों का विकास संभव हो सकेगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर