Explore

Search

July 17, 2025 6:01 am

बेगूं क्षेत्र में झमाझम बारिश, किसानों को मिली राहत तो कहीं बढ़ी चिंता

बेगूं। क्षेत्र में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया। कई गांवों में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे, लेकिन पारसोली क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे कई स्थानों पर खेत तालाब में तब्दील हो गए।
पारसोली क्षेत्र के अमरपुरा,फतेहपुर खेरपुरा, पारसोली भीचोर सहित कई गांवों में नाले और छोटी नदियां उफान पर आ गईं। बुवाई के लिए खेत में डाले गए बीज पानी में बह गए, जिससे किसानों को दोबारा बुवाई करनी पड़ सकती है। कुछ जगहों पर खेतों में भरे पानी से बीज गलने की भी आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश की रफ्तार ऐसे ही तेज रही तो बुवाई पूरी होने से पहले ही उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर