बेगूं। उपखंड क्षेत्र में सोमवार को हुई तेज बारिश जनजीवन के लिए जहां राहत लेकर आई, वहीं एक दर्दनाक हादसे ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। ग्राम पंचायत डोराई ( ऊपरली ) में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में खड़े किसान कालूलाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूलाल धाकड़ पुत्र घीसा लाल धाकड़ उम्र 38 वर्षीय निवासी ऊपरली डोराई बारिश के दौरान बाड़े के समीप मौजूद था। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन व ग्रामीणों ने घायल को तत्काल उप जिला चिकित्सालय बेगूं पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। वही घायल कालूलाल के सिर में चोट लगने के कारण कोटा ले जाया गया है।
