Explore

Search

July 2, 2025 12:12 am

सीड्स कॉर्पोरेशन का आकस्मिक निरीक्षण, मक्का बीज के 52 नमूने भेजे परीक्षण को

चित्तौड़गढ़। जिले में 15 मई से 30 जून 2025 तक चलाए जा रहे गुण नियंत्रण अभियान के तहत कृषि आदानों बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पोरेशन लिमिटेड चित्तौड़गढ़ इकाई का सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मक्का बीज के कुल 52 नमूने जांच हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में भेजे गए। उप निदेशक उद्यान, डॉ. शंकरलाल जाट ने बताया कि चित्तौड़गढ़ इकाई से राजस्थान के विभिन्न जिलों में मक्का बीज के मिनिकिट्स की आपूर्ति प्रस्तावित है। कृषि आयुक्तालय, जयपुर के निर्देशानुसार आपूर्ति से पूर्व मक्का बीज की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने हेतु 100 प्रतिशत नमूने लिए जाने हैं। इस अभियान की पालना में डॉ. शंकरलाल जाट द्वारा 12 नमूने, पी.सी. वर्मा, उप निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) द्वारा 10 नमूने, मुकेश धाकड़, सहायक निदेशक (मुख्यालय) एवं रामजस खटीक, कृषि अधिकारी द्वारा क्रमशः 15-15 नमूने, गोपाललाल शर्मा, कृषि अधिकारी द्वारा 5 नमूने लेकर बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए। इस अवसर पर अंशु चौधरी, सहायक निदेशक कृषि, संयंत्र प्रबंधक रामेश्वरलाल जाट एवं कृषि अधिकारी ज्योति प्रकाश सिरोया भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर