चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित श्रीसांवलियाजी राजकीय जिला अस्पताल में पेट के दर्द का ईलाज करवाने के लिए भर्ती हुई महिला के सिर पर छत का प्लास्तर गिरने से घायल हो गई। महिला को आईसीयू में भर्ती करवाया गया हैं। जानकारी के अनुसार नणदा का झोपड़ियां निवासी भंवरी बाई मीणा को पेट में शिकायत होने पर तीन दिन पहले जिला अस्पताल के फिमेल वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां ईलाज के बाद उसे छुट्टी होने वाली थी लेकिन अस्पताल की छत का प्लास्तर उस पर गिर गया। छत का प्लास्तर मरीज पर गिरने की सूचना पर अस्पताल में हड़कम्प मच गया और घायल महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया। महिला भंवरी देवी ने बताया कि उसके सिर में प्लास्तर गिरने से 6 टांके आए हैं। इधर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि बारिश के मौसम में प्लास्तर गिर गया और एक महिला घायल हो गई। घायल महिला का सीटी स्कैन करवाया गया हैं, ज्यादा गम्भीर चोट नही आई हैं। सुरक्षा को दृष्टि से जिस जगह पर प्लास्तर गिरा हैं उसके आसपास के बेड पर भरी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया हैं।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़