Explore

Search

July 2, 2025 12:41 am

कार ने बाईक सवार को मारी टक्कर, दो घायल

निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया गया।
सहायक उपनिरीक्षक कैलाश शर्मा ने बताया कि देवा बलाई और सय्यद नूर पिता वली मोहम्मद उम्र 42 वर्ष बरखेड़ा थाना मंडपिया, रानीखेड़ा से मंडलाचारण की तरफ जा रहे थे इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आई सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने निजी वाहन की सहायता से स्थानीय निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर