Explore

Search

July 2, 2025 1:05 am

हाईवे के फ्लाईओवर पर युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, मौके पर एक लावारिस हालत में बाइक भी हुई बरामद

राजसमंद। जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में राजसमंद भीलवाड़ा मार्ग पर भावा के पास फ्लाईओवर पर एक युवक का लहु लुहान हालत में शव मिला जिससे राहगीरो में सनसनी फैल गई मौके पर कई लोगो की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर कांकरोली थानाधिकारी हंसराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। हत्या की आशंका होने से उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। कुछ देर में राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कुछ लोग इसे अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे है। हालांकि शव के हालात को देखकर हत्या होने की प्रबल संभावना है। शव की गर्दन कटी हुई पड़ी है जबकि एक हाथ भी धड से अलग हो गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को आरके चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शव की पहचान आमेट थाना क्षेत्र के खाखरमाला निवासी शेर सिंह के रूप में की गई है इसकी तस्दिक के लिए परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाया गया है। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश के प्रयास तेज कर दिए हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर