Explore

Search

July 2, 2025 5:50 am

वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच बाइक बरामद

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ द्वारा वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चित्तौड़गढ़, उदयपुर व भीलवाड़ा से चोरी की गई पांच मोटर साईकिले बरामद की है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिलो के खरीददार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 21 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित कानि. निर्मल कुमार की कलेक्ट्री परिसर में स्थित पार्किंग में खड़ी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस को अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने पर कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
शहर चित्तौड़गढ़ में हुई वाहन चोरियो की घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे के लिये चित्तौड़गढ़ कोतवाली थानाधिकारी   भवानीसिंह पु.नि.  के नेतृत्व में थाना व साईबर सैल चित्तौडगढ़ की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा शहर चित्तौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ मोटर साईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपियों फिरोज खान पुत्र बशीर खान निवासी निकुम्भ थाना निकुम्भ जिला चित्तौड़गढ़, राहुल मीणा पुत्र जगदीश मीणा निवासी माताजी की पाण्डोली थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ को गिरफतार कर पुछताछ की गई।

पूछताछ में दोनो आरोपियों द्वारा चित्तौडगढ, भीलवाडा, उदयपुर से 5 मोटरसाईकिले चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से 3 मोटरसाईकिले बरामद की गई तथा आरोपियों द्वारा उक्त चोरी की गई मोटरसाईकिलो में दो मोटरसाईकिले हेमन्त पुत्र जगदीशचन्द्र उपाध्याय उम्र 40 साल निवासी सोमानी मौहल्ला कपासन थाना कपासन को बेचना बताया। जिस पर हेमन्त उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसके बाडे से दो मोटरसाईकिले बरामद की गई। मामले में गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पुछताछ जारी है, जिनसे चोरी की ओर भी मोटरसाईकले बरामद होने की पुर्ण संभावना है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर