Explore

Search

July 16, 2025 6:41 am

बेगूं में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

बेगूं। बेगूं पंचायत समिति सभागार भवन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय राजीविका स्टाफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुरेश गिरी गोस्वामी ने की। उन्होंने राजीविका से जुड़ी महिलाओं को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बेहद नुकसानदायक है। बीडीओ गोस्वामी ने कहा कि इसके विकल्प के रूप में खाखरे के पत्तों से बने दोनों व पत्तलों का उपयोग एक बेहतर समाधान हो सकता है। इससे न केवल पर्यावरण की सुरक्षा की जा सकती है, बल्कि महिलाओं को घरेलू स्तर पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।वोबैठक में स्वच्छ भारत मिशन से गजेन्द्र वर्मा, राजीविका से जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रमेश चन्द्र धाकड़, पीए एमआईएस दिनेश गुर्जर, शिवलाल बैरागी, नीरज, श्रवण कुमार सहित सभी क्लस्टर मैनेजर, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर व बैंक मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर