बेगूं। ग्राम पंचायत बरनियास के आईटी सेंटर में शुक्रवार को अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से एक मशीन, कुर्सियां व अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि नारायण भील ने हालात का जायजा लिया। उनकी सूचना पर ग्राम पंचायत सचिव सतीश शर्मा, राधेश्याम धाकड़, राजू धाकड़, लालाराम कुमावत, उदयलाल धाकड़, किशनलाल कुमावत, कालू कुमावत, शंकर वैष्णव और रतनलाल सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिलकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को फैलने से रोका जा सका, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

