राजसमंद। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ग्राम पंचायत तासोल पहुंचीं, जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही तासोल नर्सरी में पर्यावरण जागरूकता के तहत वृक्षारोपण कर लोगों को मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। सांसद तासोल पंचायत के छापरखेड़ी में गोमती नदी पर निर्माणाधीन पुलिया का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सांसद के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने 47.96 करोड़ की लागत से सांगठ कलां (राजसमंद) से साकरोदा, सुंदरचा, धोइंदा, टीवीएस चौराहा, जेके सर्कल, विवेकानंद चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, भावा, भाणा, तासोल, खटामला, बिनोल, साकरोदा, सरदारगढ़, कांगनी होते हुए सहाड़ा-गंगापुर (भीलवाड़ा) तक (लंबाई 28.9 किमी.) का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मंजूरी प्राप्त होने पर सांसद का आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा वे निरंतर विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़