भदेसर। भदेसर क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार रात्रि को धनेश्वर महादेव क्षेत्र में एक दुकान पर चोरी का प्रयास किया गया तो वहीं अचलपुरा विद्यालय से गैस सिलेंडर एवं राशन सामग्री ले जाने का मामला सामने आया। शुक्रवार रात्रि को भदेसर- सांवलियाजी सड़क मार्ग स्थित एक खेत पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात चोर चुरा कर ले गए जिसकी जानकारी खेत मालिक को प्रातः लगी। पीड़ित के भाई भदेसर निवासी सिक्योरिटी गार्ड पीरु खान ने बताया कि
कलू खान पिता कासम खान भदेसर के द्वारा हमेशा की तरह ट्रैक्टर ट्राली को खेत पर खड़ा करके ट्रैक्टर अपने घर पर लेकर आ गया। जब सुबह खेत पर गया तो वहां पर ट्राली नहीं थी। आसपास उसकी तलाश की गई परंतु ट्रॉली कहीं नहीं दिखी। इसके बाद उसने पुलिस थाने में सूचना दी एवं मामला दर्ज कराया। भदेसर क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार की घटना होना एवं छोटी- मोटी चोरिया का सिलसिला जारी रहना चिंता का विषय है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़