बेगूं। बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक स्कोडा कार से अवैध डोडाचूरा जब्त कर स्कोडा कार चालक सहित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। बेगूं थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व विगत चार दिन के अन्दर लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही को अजांम दिया है। बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार प्रातः करीब 4 बजे उप निरीक्षक शिवराज एवं उनकी टीम ने मेनाल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान लाडपुरा की दिशा से तेज़ गति से आती हुई एक सफेद रंग की स्कोडा रेपिड कार को रोके जाने का संकेत किया गया। परंतु चालक ने पुलिस को वर्दी में देखकर नाकाबंदी तोड़ दी और वाहन को तेजी से मेनाल की ओर भगाने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त वाहन का पीछा किया और कार को मेनाल से रावड़दा मार्ग पर रोक लिया। कार की लाइटें बंद कर चालक भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।


जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें रखे गए 9 बोरों में अधकूचला डोडा चूरा पाया गया, जिसका कुल वजन 137.030 किलोग्राम था। पुलिस ने उक्त मादक पदार्थ एवं स्कोडा कार को जब्त कर लिया। उक्त अवैध डोडाचूरा व स्कोडा कार को जब्त कर आरोपी हरियाणा के कैथल जिले के सीटी कैथल थानांतर्गत हाउस नम्बर 7 डीबी 719, गली नम्बर 6, हुड्डा वाटर टेंक के पास, वार्ड न. 16,ऋषि नगर कैथल हाल मकान न. 1550/19, आर.के. पुरम कोलोनी, अम्बाला रोड, मिलन पैलेस पीछे, कैथल निवासी 40 वर्षीय रामकेश पुत्र नोरीयाराम गौड ब्राहमण एवं कार चालक के पास वाली सीट पर बैठी महिला 420, अरबन स्टेट, सेक्टर-7, अम्बाला सिटी, अम्बाला थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा निवासी 28 वर्षीय चिक्की गुप्ता पत्नी प्रिंस गुप्ता जाति गुप्ता को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।
पर्यटन का बहाना,तस्करी की योजना
प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी महिला, रामकेश के मित्र प्रिंस की पत्नी है, जिसे वह अपनी धर्म बहन बताकर हरियाणा से चित्तौड़गढ़ भ्रमण पर लाया था। दोनों 26 जून को चित्तौड़गढ़ पहुँचे एवं होटल में ठहर कर 26 एवं 27 जून को किले का भ्रमण किया। वापसी के समय यह मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर जा रहे थे। योजना यह थी कि महिला की उपस्थिति के कारण पुलिस को संदेह नहीं होगा, और तस्करी आसानी से हो सकेगी। आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बध मे गहनता से पूछताछ जारी है।

