राजसमंद। जिला मुख्यालय पर कांकरोली के सेठ भगवान दास मार्केट स्थित एक प्लाई सीएचसी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। शहर के बीचो-बीच घनी आबादी के बीच आग से आसपास कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। आग से दुकान में रखा सभी सामान और टिन शेड जलकर राख हो गए। सूचना पर कांकरोली नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया लेकिन कुछ देर बाद आग फिर से भभक गयी। आखिर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस आग से गोदाम मालिक के लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है।

https://youtube.com/@mycirclenews

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़