Explore

Search

July 9, 2025 6:29 pm

प्रशासन

अल्टो कार में तस्करी : 30 किलो 960 ग्राम  अफीम डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद

चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध धरपकड कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 30 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर भीलवाड़ा जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं तस्करी में लिप्त एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव के नेतृत्व में सउनि रामदयाल, कांस्टेबल जितेन्द्र, सोनाराम, शिशराम, हरिकृष्ण द्वारा रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 कोटा-चित्तौड़गढ़ फ़ॉरलेन काटून्दा में आकस्मिक नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 कोटा चित्तौड़गढ़ फॉरलेन पर कोटा की तरफ से एक अल्टो कार तेज गति से आती हुई नजर आयी जिसको रुकवाने पर चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया जिसे एसएचओ व जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा गया। कार की भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के नवीन प्रावधानो की पालना करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो अनुसार तलाशी ली गई तो कार के अन्दर छह प्लास्टिक के क‌ट्टो में कुल 30 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के पारोली थानांतर्गत बिशनीया निवासी 25 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र गोविन्द शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कन्हैयालाल शर्मा ने अफीम डोडाचूरा की तस्करी में भीलवाड़ा जिले के पारोली थानांतर्गत विलासपुर निवासी विजय सिंह पुत्र सोलिया बंजारा का भी संलिप्त होना बताया। कन्हैयालाल शर्मा एवं विजय सिंह बंजारा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर