बेगूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बेगूं द्वारा आगामी प्रमुख आयोजनों की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन नगर में किया गया। नगर मंत्री मोहित छिपा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में हेल्प डेस्क, सदस्यता अभियान, जिला प्रतिभा सम्मान समारोह तथा नगर सम्मेलन जैसे आयोजनों की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं चित्तौड़गढ़ जिले की जिला संयोजक सूश्री अदिति कंवर भाटी का प्रवास रहा। जिन्होंने कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही बेगूं संयोजक देवेश पंचोली भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया और संगठन को मजबूत करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। इस अवसर पर नगर मंत्री मोहित छिपा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष हिमांशु धाकड़, नगर सह मंत्री अनमोल धाकड़, पवन जोशी, अंतिमा जांगिड, नगर संयोजक नारायण खटिक, सोशल मीडिया प्रमुख नीरज धाकड़, ओमप्रकाश धाकड़, पवन धाकड़, अनिल धाकड़, पिंटू धाकड़, अभिनव पंचोली, विपुल गौड़, भेरू धाकड़, आशीष धाकड़ और भंवर सिंह उपस्थित रहे।

