Explore

Search

July 16, 2025 6:52 am

बेगूं में चोरों ने बनाया ज्वेलर्स की दुकान को निशाना,लाखों की चांदी ले उड़े

बेगूं। कस्बे के मिस्त्री मार्केट में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। बालाजी ज्वेलर्स नामक दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर सेंधमारी करते हुए करीब ढाई किलो चांदी पार कर ली। सोमवार सुबह जैसे ही दुकानदार दुकान पर पहुंचा, अंदर का नजारा देख सन्न रह गया।


जानकारी के अनुसार चोर रात के करीब 2 बजे अंधेरे में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की आड़ लेकर दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर घुसे। मुंह पर कपड़ा बांधे चोरों की पूरी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने दुकान में रखा अन्य सामान भी खंगाला, जिससे अंदेशा है कि चोरी की वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
दुकानदार की सूचना पर मौके पर बेगूं थाना पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एक संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर