Explore

Search

August 31, 2025 6:27 am

सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि ने बरड़ौद में मनाया अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस

भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में बरड़ौद ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. बरड़ौद के प्रांगण में दी सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि. भीलवाड़ा के तत्वावधान में जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया ने भारत सरकार के ‘सहकार से समृद्धि’ योजना को सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने एवं इससे जुड़े ग्रामीणों को सशक्त व खुशहाल बनाने की दिशा में प्रभावी कदम बताया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण भारत को मजबूत व समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। विशिष्ठ अतिथि लालाराम गाडरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुवाणा थे। अध्यक्षता बरड़ौद ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष मेघसिंह राठौड़ ने की। बैंक के प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की आवश्यकता एवं मंत्रालय की ‘सहकार से समृद्धि’ विजन के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं यथाप्राथमिक सहकारी समितियों का आर्थिक सुदृढ़ीकरण, पै€स के सशक्तिकरण हेतु उनका कंप्यूटरीकरण, प्रत्येक गांव में बहुउद्देशीय पै€स, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना, ई-सेवाओं की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सेवा केन्द्रों के रूप में पै€स को प्रशिक्षण दिया जाना आदि के बारे में बताया। जीएसएस अध्यक्ष मेघसिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। ‘‘एक पेड़, माँ के नाम’’ योजना के तहत उपस्थित सदस्यों की उपस्थित में बरड़ौद जीएसएस परिसर में पौधे रोपे गए। बैंक के अधिशाषी अधिकारी श्रवणलाल कुमावत, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी आशुतोष मेहता, बैंक के मुख्य प्रबंधक नीरज शर्मा, बैंक शाखा हमीरगढ़ के प्रबंधक भरतसिंह राणावत, राजकुमार कुमावत, मीठालाल मीणा, बरड़ौद समिति के उपाध्यक्ष शोभालाल गाडरी आदि उपस्थित थे। संचालन बैंक के मुख्य प्रबंधक नीरज शर्मा ने किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर