
बेगूं। ग्राम पंचायत दौलतपुरा के अनोपपुरा गांव में धांधड़ा बांध के पानी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। 63 वर्षीय नेहरूलाल मंगलवार को मोपेड से भैंसों को चराने जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान भैंसे बांध में उतर गई, जिसे निकालने के प्रयास में नेहरूलाल स्वयं भी पानी में उतर गए और डूब गए। लेकिन भैंसे सुरक्षित निकलकर घर पहुंच गईं, लेकिन देर रात तक नेहरूलाल का कोई पता नहीं चला। परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन नेहरू लाल पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह धांधड़ा बांध के पास उनकी मोपेड खड़ी मिली और पानी में उनका शव तैरता हुआ नजर आया। सूचना बेगूं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।



