Explore

Search

August 30, 2025 9:19 am

डूंगला में मंदिर तोड़ने को लेकर हुए तनाव के बाद शांति, दूसरे दिन दोपहर बाद खुले बाजार

डूगला। डूंगला में भाना खेड़ी रोड स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग एवं शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित किया था । उसके बाद उपजे तनाव में दूसरे दिन शांतिपूर्ण स्थिति बनी रही। शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी दिन भर डेरा डाले हुए थे । इसके साथ ही विभिन्न स्थानों के डिप्टी, थाना अधिकारी पुलिस जाब्ता मुश्तैद रहा। डूंगला में चल रही हर गतिविधि पर नजर कायम थी। वही मंत्री गौतम दक दिनभर चल रही गतिविधियों पर नजर जमाए हुए थे। उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक सहित तहसीलदार गुणवंत माली नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी कार्य व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तेद दिखाई दिए। वही अतिक्रमण हटाने को लेकर पीले पंजे चलते रहे । रामेश्वरम मंदिर पर मंत्री दक की उपस्थिति में शिव पार्वती गणपति के साथ नंदी की स्थापना की गई। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यहां यह बता दे की पुलिस विभाग द्वारा घटना में शरीक होने वालो की पहचान में जुटी हुई है। भरसक प्रयास करते हुए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासन एवं मंत्री दक की सूझबूझ से कस्बे में माहौल शांतिपूर्ण रहा। कस्बे के कोने-कोने पर पुलिस बल तैनात रहा रात भर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला। पुनः मंदिर निर्माण कार्य गति से प्रशासन की देखरेख में प्रारंभ हुआ। इधर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग ने डूंगला ग्राम पंचायत में हो रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य जारी रखा। अतिरिक्त पुलिस बल कस्बे की शांति व्यवस्था हेतु गस्त करता रहा। शाम होते होते बंद का असर कम हुआ जनजीवन सामान्य हुआ लोग अपनी जरूरतमंद की चीजों के लिए बाजार में निकले। पुलिस विभाग ने चेन की सांस ली।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर