Explore

Search

August 30, 2025 10:47 pm

ट्रॉली बेग में 15 किलो अफीम डोडाचूरा की तस्करी, दिल्ली का एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिल्ली निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 14 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी मंगलवाड़ भगवान लाल  मय जाप्ता हैड कांस्टेबल ईश्वर सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, सुनिल कुमार, प्रेमाराम व भैरू लाल के साथ सर्कल गश्त करता हुआ निकुम्भ मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड़ आपणी भोजनालय के सामने सरहद लख्मीपुरा पहुंचे। जहां एक व्यक्ति हाथ में ट्राली बैग लटकाये खडा हुआ मिला जो पुलिस जाप्ता व सरकारी बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़कर संदिग्ध होने पर बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जेशुदा ट्राली बैग से 14 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला जिसे जब्त कर आरोपी गुलशन कुमार पुत्र कंवरपाल सिंह नाई उम्र 44 साल निवासी सी 4 गली नम्बर 01 मोहनपुरी मौजपुर पुलिस थाना भजनपुरा उतर पूर्वी दिल्ली को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर