Explore

Search

July 30, 2025 9:57 pm

डूंगला में निर्माणाधीन मंदिर तोड़ने का मामला : एक युवक को गिरफ्तार किया लेकिन बरामदगी नहीं, पूछताछ में जुटी पुलिस


डूंगला। डूंगला के निर्माणाधीन शिव मंदिर में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस अभी तक जांच में जुटी है और इस मामले में अभी तक पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है हालांकि सलमान नाम के गिरफ्तार मुल्जिम से अभी तक बरामदगी नहीं की गई है लेकिन पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। आगे पुलिस मामले में पूछताछ में जुटी है। इधर इसी मामले में शांतिभंग के आरोप में एक दर्ज से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें तस्दीक शुदा जमानत मांगी थी। गिरफ्तार लोगों में से करीब 4 लाेगों की जमानत हो चुकी है। डूंगला में हुए घटना क्रम के बाद उपखंड मजिस्ट्रेट ने धारा 163 लागू की थी। हालांकि अभी तक पूरे मामले में गिरफ्तारशुदा सलमान नाम के मुल्जिम से निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ने के उपकरण अभी तक बरामद नहीं हुए है। जबकि माना जा रहा है कि एक से अधिक मुल्जिम हो सकते है। घटनाक्रम के बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में हाे रहे अतिक्रमण पर भी पीला पंजा चलाया। इस मामले में उपखँड अधिकारी ईश्वरलाल ने बताया कि आसपास की चरनोट भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया है और 1-2 पक्के निर्माण भी तोड़े गये है। अतिक्रमण हटाने के मामले में प्रशासन पर भेदभाव के आरोप भी लगे है। दूसरे पक्ष का कहना है कि घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कुछ लोगों ने डूंगला बस स्टेंड पर खड़े हाथ ठेले को जला दिये थे और टायर जलाकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए थे। इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। बहरहाल अब पुलिस क्या खुलासा करती है। यह देखने वाली बात होगी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर