Explore

Search

July 30, 2025 9:58 pm

बेगूं में चोरों के हौसले बुलंद, पार्षद के घर से लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

बेगूं। नगर में एक बार फिर चोरी की वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते दस दिन पहले ही नगर के मिस्त्री मार्केट में स्थित ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा नहीं हो पाया था कि सोमवार रात विज्ञान नगर क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों ने बीती रात को नगरपालिका पार्षद योगेश डिडवानिया के मकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार चोर रात के समय खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए और चोरों ने सूने पड़े कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए मंगलसूत्र प्वाइजन एवं अन्य जेवरात जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है और अलमारी में रखे हुए दस हजार रुपए चुरा लिए। मकान में खटपट की आवाज सुनकर जब मकान मालिक जागे और बाहर निकले तो चोर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसी दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

अलमारी तोड़कर निकाले ज्वेलर्स और नकदी

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर