राजसमंद। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिला परिषद राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा की प्रेरणा से आज पंचायत समिति आमेट एवं ग्राम पंचायत दोवड़ा के समस्त स्टाफ ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय पहल की। बुधवार को ग्राम खेडिया के चारागाह क्षेत्र में पंचायत समिति आमेट एवं ग्राम पंचायत दोवड़ा के कार्मिकों ने संयुक्त रूप से अपने खर्च से 600 फलदार एवं छायादार पौधे जैसे जामुन, गुलमोहर, नीम आदि लगाकर वृक्षकुंज की स्थापना की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, तहसीलदार पारसमल बुनकर, प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर एवं ग्राम पंचायत दोवड़ा के प्रशासक रतनसिंह चारण ने भाग लिया तथा स्वयं पौधारोपण किया।


कार्यक्रम में पंचायत समिति के समस्त स्टाफ, ग्राम खेडिया के ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। उल्लेखनीय है कि उक्त चारागाह क्षेत्र में पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा 2400 पौधे लगाए जा चुके हैं। आज लगाए गए 600 पौधों सहित अब तक कुल 3000 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी की प्रेरणा से राजसमंद जिले में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कार्मिक स्वयं के खर्च से वृक्षकुंज विकसित कर रहे हैं तथा इन पौधों के संरक्षण एवं पोषण की जिम्मेदारी भी स्वयं निभा रहे हैं। इससे पूर्व 5 जुलाई 2025 को जिला परिषद के कार्मिकों द्वारा ग्राम पंचायत मोही में 531 पौधे लगाकर वृक्षकुंज की स्थापना की गई थी।
इस प्रकार कार्मिकों की स्वयं की भागीदारी एवं अग्रसक्रियता न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि आमजन को भी वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित कर रही है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़