राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत विश्नोई, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मगनीराम रैगर, जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह सहित नेशनल हाइवे, पीडब्ल्यूडी (एनएच), आरएसआरडीसी, श्रीनाथजी उदयपुर टोलवेज के प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा, पीडबल्यूडी एसईएन हीरालाल सालवी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि निरंतर हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय है, सभी विभाग इस दिशा में काम करें और सड़क हादसों को कम करें। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सड़क हादसों को कम करने की दिशा में हाईवे पर हो रही अवैध पार्किंग और आवारा पशुओं की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी उपायों की आवश्यकता पर बल दिया गया। नेशनल हाइवे (एनएच) और स्टेट हाइवे (एसएच) पर स्थित ब्लैक स्पॉट्स एवं अवैध कट की पहचान कर उनके रेक्टिफिकेशन की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। देसूरी नाल क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोकने, वाहनों के परमिट, बीमा एवं फिटनेस की नियमित जांच सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागों के समन्वय से कार्यवाही करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक में स्टेट हाइवे पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के शीघ्र रेक्टिफिकेशन के निर्देश भी दिए गए। बैठक का संचालन अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मगनीराम रैगर ने किया। जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह ने गत दिनों हुई चालानी कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया। एनआईसी के डीआईओ मिलिंद शर्मा ने तकनीक की सहायता से सड़क हादसों की रोकथाम की दिशा में हुए प्रयासों के बारे में बताया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़