Explore

Search

August 30, 2025 9:35 am

रतलाम मंडल से होकर काचीगुडा-भगत की कोठी के मध्‍य नई रेल सेवा


यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर, मक्‍सी, उज्‍जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच एवं चित्‍तौड़गढ़ रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्‍या 17605/17606 काचीगुडा-भगत की कोठी-काचीगुडा एक्‍सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में प्रतिदिन चलेगी।

उद्घाटन सेवा :- गाड़ी संख्‍या 07615 काचीगुडा भगत की कोठी स्‍पेशल उद्घाटन सेवा के रूप में काचीगुडा से 19 जुलाई, 2025 शनिवार को 17.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के सीहोर (16.26/16.28 रविवार), मक्‍सी (18.07/18.09), उज्‍जैन (19.05/19.10), रतलाम (22.00/22.10), जावरा (22.30/22.32), मंदसौर (23.44/23.46), नीचम (00.44/00.45, सोमवार) एवं चित्तौड़गढ़ (02.10/02.15) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।नियमित सेवा :- गाड़ी संख्‍या 17605/17606 काचीगुडा-भगत की कोठी – काचीगुडा एक्‍सप्रेस :- गाड़ी संख्‍या 17605 काचीगुडा-भगत की कोठी एक्‍सप्रेस 20 जुलाई, 2025 से काचीगुडा से प्रतिदिन 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर (01.41/01.43), मक्‍सी (03.22/03.24), उज्‍जैन (04.10/04.15), रतलाम (07.05/07.15), जावरा (07.45/07.47), मंदसौर (08.24/08.26), नीमच (09.14/09.16) एवं चित्तौड़गढ़ (10.40/10.45) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के तीसरे दिन 20.00 बजे भगत की कोठी रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 17606 भगत की कोठी काचीगुडा एक्‍सप्रेस 22 जुलाई, 2025 से प्रतिदिन भगत की कोठी से 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (07.20/07.25), नीचम (08.08/08.10), मंदसौर (08.54/08.56), जावरा (09.48/09.50), रतलाम (10.40/10.50), उज्‍जैन (13.00/13.05), मक्‍सी (13.50/13.52), सीहोर (15.19/15.20) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के तीसरे दिन 15.40 बजे काचीगुडा रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं अनारक्षित सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का निजामाबाद, नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्‍कापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्‍सी, उज्‍जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्‍यावर, सोजत रोड, मारवाड़ एवं पाली मारवाड़ स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर