डूंगला से ख़बर-

पुरानी तहसील मार्ग स्थित चारभुजा टेंट हाउस डूंगला में अज्ञात करणों से टेंट हाउस गोदाम में लगी आग, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया, दूर तक दिखाई दे रहे धुएँ के गुब्बार, मौके पर भीड़ हुई एकत्र, जागरूक नागरिक ने फायर ब्रिगेड बड़ी सादड़ी को सूचित किया

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़