Explore

Search

August 30, 2025 9:23 am

झालावाड़ में स्कूल की छत ढ़हने से 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक घायल, जांच के आदेश

राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की बिल्डिंग अचानक गिरने से स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए। बिल्डिंग गिरने से अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी बच्चे कक्षा 7वीं में पढ़ाई कर रहे थे। गांव वालों ने बताया कि इस स्कूल में कुल 7 क्लास रूम हैं। हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लास रूम में 71 बच्चे थे। जिस क्लास रूम में हादसा हुआ उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल में दो टीचर भी मौजूद थे लेकिन दोनों हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर थे। सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुःख जताया हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी दुःख जताया हैं। सीएम भजन लाल शर्मा घटना स्थल पर पहुंचेंगे। घटनास्थल झालावाड़ के पीपलोदी गांव के स्कूल की हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सड़क मार्ग से भरतपुर से पीपलोदी गांव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। स्कूल की बिल्डिंग गिरने का यह मंजर काफी खौफनाक है। हादसे वाली जगह पर इस वक्त भी ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है। पुलिसकर्मी जांच में जुटे हैं। जमीन पर किताब-कॉपी फैली हुई नजर आ रही हैं। सभी के मन में स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को देखकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय विधायक भी हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर से मौके लिए रवाना हो गए हैं। सभी बच्चों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया स्कूल की इमारात काफी पुरानी थी और काफी समय से जर्जर अवस्था में था जिसके कारण ये हादसा हुआ। इमारत पुरानी होने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर