राजसमंद। देवगढ़ थाना क्षेत्र में कल देर शाम एक भीषण सड़क हादसा पेश आया जिसमें लूना पर सवार दंपति की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देवगढ़ पुलिस ने बताया कि बड़ावास, बग्गड़ निवासी लक्ष्मण लाल लुना से अपनी पत्नी शांता देवी को लेकर भीम जा रहे थे। झूंतरा पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तेजगति से आकर लुना को टक्कर मार दी जिसमें लक्ष्मण लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही शांता देवी गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई एवं देवगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल एवं मृतक को निजी वाहन से देवगढ़ अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर भीम में ट्रेलर को पकड़ लिया। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंच गए।जिनकी मौजूदगी में मृतक दंपत्ति का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़