राशमी।क्षेत्र के गेगपुरा में जर्जर विद्यालय भवन की जगह नया भवन बनाने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गेगपुरा विद्यालय भवन जर्जर हो रहा है। गत 2 सालों से लगातार जर्जर विद्यालय भवन की जगह नया विद्यालय भवन बनाने को लेकर ग्रामीणों ने तालाबंदी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। झालावाड़ जिले में हुए हादसे के बाद शनिवार को ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। तथा विद्यालय के मेन गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने बच्चों व शिक्षकों को अंदर प्रवेश नहीं होने दिया। शिक्षकों की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक देवीलाल गुर्जर मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। सूचना पर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा,तहसीलदार बेणी प्रसाद सरगरा,सोमी पीईईओ ऊकार लाल लक्ष्कार भी गेगपुरा पहुंचे। जहां ग्रामीणों से समझाइश की गई। ग्रामीणों की मांग के अनुसार उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विद्यालय भवन को लेकर आवश्यक प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर पर भिजवाए जाने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी शर्मा ने बताया कि शनिवार को पहुंनी,गुजरिया खेड़ा भीमगढ़, उत्तमपुरा,गुरजनिया आदि विद्यालय भवनों का भी निरीक्षण किया गया। वहीं क्षेत्र में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता,विकास अधिकारी,तहसीलदार आदि की टीमें बनाकर 64 विद्यालय भवनों का निरीक्षण करवाया गया। विद्यालय भवनों की मरमत को लेकर आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर उच्च स्तर पर भिजवाई जा रही है।

