Explore

Search

July 31, 2025 1:44 pm

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कृषि मंत्री डॉ. किरोडी का छापा, फर्जी डिग्रियों का फंडाफोड़

चित्तौड़गढ़। प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने चित्तौड़गढ़ के गंगरार क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छापा डाला और एग्रीकल्चर में जारी की फर्जी डिग्रियों का फंडाफोड़ किया हैं। कृषि मंत्री मीणा अपनी टीम के साथ मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार पहुंचे और 2020 से जारी की एग्रीकल्चर की डिग्रियों के बारे में छानबीन की। बताया गया कि एक छात्र ने इस मामले में कृषि मंत्री को शिकायत दर्ज करवाई थी। बीकानेर निवासी छात्र स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि वो मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बीकानेर के एक दलाल के मार्फत 50 हजार रुपए दिए और यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर डिग्री के लिए एग्जाम दिए। छात्र ने बताया कि उसने पेपर में प्रश्नों का सही से उत्तर भी नही लिखे फिर भी उसे 66 फीसदी से पास कर डिग्री जारी कर दी। एग्रीकल्चर में यह डिग्री लेने के बाद खाद बीज का लाइसेंस लिया जाता हैं। मंत्री मीणा ने उस कक्षा में भी गए जहां एग्रीकल्चर की पढ़ाई करवाई जा रही थी। इस दौरान 46 का नामांकन था, मौके पर 12 छात्र ही मौजूद मिले। मंत्री ने कहा कि पूर्व में पेपर लीक मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया लेकिन एसओजी ने अधूरा काम छोड़ा हैं, मैं इस मामले में सीएम से बात करूंगा।
मंत्री ने बताया कि यहां स्टाफ की योग्यता भी नही हैं। सबसे बड़ा गोरखधंधा इस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियां बांटने का हैं। उन्होंने कहा कि वो एक छात्र स्वतंत्र कुमार को यूनिवर्सिटी लेकर आए। उस छात्र ने परीक्षा में जो प्रश्नों आए उसका एक भी जवाब नही दिया और उस छात्र को 66 फीसदी नम्बर दिया। छात्र की मौजूदगी में ही कॉपी चेक की गई और डिग्री दे दी गई। इस छात्र ने न तो ऑनलाइन और ना ही ऑफ लाईन पढ़ाई की, फिर भी 66 फीसदी नम्बर देकर डिग्री दे दी। मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी से कई डिग्रियां एग्रीकल्चर सेक्टर में फर्जी देने की बात कही हैं। फर्जी डिग्रियों से डिप्लोमा होल्डर अब हमारे पास खाद बीज का लाइसेंस ले रहे हैं। ऐसे में ये वो कैसे दुकान चलाएंगे। मीडिया की मौजूदगी में यूनिवर्सिटी में छापा डाला गया। यूनिवर्सिटी के एग्जामिन कंट्रोलर से कॉपियां दिखवाई हैं जिसमें 100 से ज्यादा कॉपियों में जवाब भी नही हैं फिर भी नम्बर देकर पास कर दिया। ऐसे में उस कमरे को सील करने की कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी जो गड़बड़ियां कर रही हैं उसका पुख्ता ईलाज करने की जिम्मेदारी मेरी हैं। बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो इसके लिए कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 यूनिवर्सिटी हैं जिनमें सिर्फ 4 का ही एक्रीडेशन हैं। मैं 8 पर ताला ठोकूँगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 32 कॉलेज में से सिर्फ एक का आईसीआर की मान्यता हैं। ऐसे में सभी की जांच करके ईलाज करेंगे ताकि देश के किसान का भविष्य रह सके।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर