Explore

Search

August 30, 2025 9:09 am

तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन प्रशिक्षण का सफल समापन

चित्तौड़गढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), चित्तौड़गढ़ में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT), उदयपुर के निर्देशानुसार जिले के 35 शिक्षकों का 21वीं सदी के कौशल आधारित शिक्षा व जीवन कौशल से छात्रों के समग्र विकास में सहायक बनने हेतु करियर मार्गदर्शन की अवधारणाओं, आवश्यकताओं तथा तकनीकों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन आधारित क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण बुधवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य संसाधन समूह के सदस्य अश्विनी कुमार व्यास द्वारा ‘सारथी’, ‘समर्थ’ एवं ‘सफर’ पुस्तकों की जानकारी तथा 600 जॉब कार्ड्स के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिनका उपयोग विद्यार्थियों की क्षमता, रुचि, अभिरुचि एवं मूल्यों के मूल्यांकन में किया जा सकता है एवं उनके कौशल और योग्यता के आधार पर उचित करियर विकल्प चुनने में सहायता मिलेगी। राज्य संसाधन समूह के सदस्य अशोक कुमार गौड़ द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को खुद को जानो, रुचि-अभिरुचि पहचान, करियर अन्वेषण, तथा करियर योजना जैसे महत्वपूर्ण चरणों की गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। राउमावि मंगलवार के प्रधानाचार्य डॉ॰ जितेन्द्र दशोरा ने इस प्रशिक्षण के विद्यालयी शिक्षा में दीर्घकालिक प्रभाव पर बल दिया गया। कनिष्ठ लेखकार मोहम्मद इदरीश ने लेखा के क्षेत्र में नए करियर पर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मोहन लाल जाट, सुनील कुमार नाहर, नितेश लाड़, रितिका शर्मा, भावना बामणिया उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी संभागियों ने विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को करियर के क्षेत्र में नवीन जानकारियाँ प्रदान करने व उन्हें नये मार्ग प्रशस्त करने की शपथ ली।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर