Explore

Search

August 31, 2025 4:59 pm

बच्चों को भगवान स्वरूप मानकर अच्छी शिक्षा देना हमारा कर्तव्य- अनिल शर्मा

डूंगला। सुशासन स्थापित करने वाले नरेंद्र मोदी व आतंकवाद को पनाह देने वाले मुनीर किसी स्कूल के ही छात्र रहे हैं यही अंतर है कि किस तरह की उन्हें शिक्षा मिली, हमें हर बच्चे को भगवान का स्वरूप मानकर अच्छी शिक्षा देनी होगी, हमें पैसों का लालच छोड़कर बच्चों को मन से शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाना होगा, जब हम मन से उन्हें संस्कारवान बनाएंगे तो भगवान हमारी पूर्ति कहीं ना कहीं से जरूर करेंगे।  उक्त बात जयपुर से कानोड़ जाते वक्त मंगलवाड़ चौराहे पर स्थित आनंद मार्ग स्कूल में कार्यक्रम के दौरान कहीं।

स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का भव्य स्वागत

जानकारी में निजी स्कूल संगठन के ब्लॉक सचिव रवि श्रीमाली ने बताया कि डूंगला ब्लॉक के निजी स्कूल संगठन द्वारा स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा का भदेसर उपखंड से डूंगला उपखंड में प्रवेश करने पर ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव रवि श्रीमाली, प्रवीण दाणी के साथ क्षेत्र के सभी निजी स्कूल संचालकों ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा का जोरदार स्वागत किया। मंगलवाड के आनंद मार्ग स्कूल में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी स्कूल संचालक पर किसी तरह की मुसीबत नहीं आएगी, सिर्फ और सिर्फ एक ही लक्ष्य रखो कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, बच्चा संस्कारवान बने बाकी समस्याएं मुझ पर छोड़ दो। डूंगला ब्लॉक क्षेत्र आनंद मार्ग स्कूल संचालक नारायण लाल सहित डूंगला ब्लॉक क्षेत्र के निजी स्कूल संचालक मौजूद रहे। स्वागत के दौरान बड़ी सादड़ी ब्लॉक के स्कूल संचालक जगदीश सुथार, सत्यनारायण मेनारिया, चेतन सिंह सहित संचालक मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर