बेगूं। बेगूं उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व ग्राम सिंघपुर, पटवार मंडल रायता की आराजी नंबर 261 और 308/260 बिलानाम भूमि पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। यह अतिक्रमण शंभुलाल पुत्र घीसालाल धाकड़ द्वारा किया गया था।
प्रशासन ने अतिक्रमित भूमि को खाली करवाते हुए उस पर मवेशी चलवाकर वहां खड़ी फसल को नष्ट करवाया।
कार्यवाही नायब तहसीलदार विष्णु यादव की निगरानी में की गई। मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक ठुकराई कैलाशचंद्र शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक काटूंडा तुलसीराम मीणा, पटवारी रायता सीमा धाकड़, पटवारी रायती संतोष गुर्जर, पटवारी आँवलहेड़ा धर्मसिंह गुर्जर और पटवारी रावड़दा गौरव मिश्रा मौजूद रहे। बेगूं थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा, जिसमें बेगूं थाना से एएसआई लेखराज, कांस्टेबल महेंद्र गुर्जर और कांस्टेबल दीपु कँवर शामिल थे।


